

CG व्यापम वार्ड बॉय एवं वार्ड आया भर्ती।
छत्तीसगढ़ सरकार ने विज्ञापन जारी कर स्वास्थ्य सेवाएं विभाग के अंतर्गत वार्ड बॉय एवं वार्ड आया के रिक्त 100 पदों पर भर्ती की जाएगी। 8वीं, 10वीं पास और छत्तीसगढ़ के मूल निवासी, इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत यह भर्ती की जाएगी, जिसमें वार्ड बाय (पुरुष सहायक) और वार्ड आया (महिला सहायक) के पदों पर नियुक्ति की जाएगी। वार्ड बॉय से अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं के अंतर्गत काम लिया जाएगा। वार्ड बॉय को वाहन चलाना, सफाई कार्य,दवाई वितरण, मरीज की ड्रेसिंग करना, पट्टी करना, इंजेक्शन, पलंग पर बिस्तर बदलना, टॉयलेट स्वच्छता पर ध्यान देना आदि कार्य रहेंगे।
पदों की संख्या - 100
जबकि वार्ड आया विशेष कर महिला मरीजों के लिए काम करेंगी। यह सभी पद ग्रुप डी के अंतर्गत भरे जाएंगे जिनका वेतनमान 18000 रुपए से लेकर 56000 रुपए के बीच रहेगा। महंगाई भत्ता और अन्य भत्ते अलग से दिए जाएंगे।
आवेदन तिथि -
आवेदन 2 सितंबर 2025 से शुरू हो चुके हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 सितंबर 2025 रखी गई है।
परीक्षा तिथि -
परीक्षा 6 अक्टूबर 2025 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा केंद्र सभी प्रदेश के महानगरों में बनाए जाएंगे जैसे रायपुर, बिलासपुर इत्यादि।
शैक्षणिक योग्यता -
न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 8वीं कक्षा, 10वीं पास होना अनिवार्य है।
आयु सीमा -
आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष अधिकतम 35 वर्ष।
आयु सीमा मे छूट -
आरक्षित वर्ग की श्रेणी में आने वाले उम्मीदवारों को आयु सीमा में राज्य के नियम के अनुसार छूट का प्रावधान रखा गया है। अनुसूचित जाति को 5 वर्ष, अनुसूचित जनजाति को 10 वर्ष और अन्य पिछड़ा वर्ग को 3 वर्ष है।
नोट - इस भर्ती के लिए केवल छत्तीसगढ़ के मूल निवासी ही आवेदन कर सकते हैं। ये पद शारीरिक श्रम पर आधारित हैं। उम्मीदवार शारीरिक रूप से स्वस्थ और मजबूत होना आवश्यक है।
ऑनलाइन आवेदन आधिकारिक वेबसाइट पर ही लिए जाएंगे - vyapam.cgstate.gov.in
मुख्य दस्तावेज -
शैक्षणिक प्रमाण-पत्र और फोटो अपलोड करें। आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन कॉपी जैसे 8वीं/10वीं मार्कशीट, जाति प्रमाण-पत्र, निवास प्रमाण-पत्रअपलोड करने होंगे।
आवेदन शुल्क -
आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग के लिए 200-300 रुपये जबकि आरक्षित वर्गों के लिए छूट है। शुल्क ऑनलाइन मोड से जमा करें।
चयन प्रक्रिया -
लिखित परीक्षा पर आधारित होगी। परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी, जिसमें 100 प्रश्न का प्रश्न पत्र आएगा जिसके अंदर गणित, विज्ञान, स्वास्थ्य संबंधी बेसिक जानकारी, सामान्य विज्ञान, सामान्य ज्ञान, हिंदी से प्रश्न पूछे जाएंगे।
नेगेटिव माइनस मार्किंग रहेगी उम्मीदवार से आशा की जाती है की सोच समझकर प्रश्न केउत्तर पर निशान लगावे अन्यथा 1/4 अंक की कटौती होगी।
परीक्षा की अवधि 2 घंटे।
उम्मीदवार को मेरिट लिस्ट के आधार पर डॉक्यूमेंट सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। जहां पर उनको अपने सभी ओरिजिनल डॉक्यूमेंट प्रस्तुत करने होंगे।