MP Police SI Bharti 2025: मध्य प्रदेश पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती 500 पदों पर आवेदन शुरू, योग्यता, सिलेबस और परीक्षा तिथि देखें
MP Police SI Recruitment 2025 के तहत 500 पदों पर सब इंस्पेक्टर और सुबेदार की भर्ती शुरू। आवेदन 27 अक्टूबर से, योग्यता, सिलेबस और एग्जाम डेट जानें।


MP Police SI Bharti 2025: मध्य प्रदेश पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती, 500 पदों पर सुनहरा मौका
पिछले 8 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद मध्य प्रदेश की सरकार ने सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। मध्य प्रदेश पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती 2025 करीब 500 पदों पर विज्ञापन निकालने जा रहा है। जो युवा वर्षों से सब इंस्पेक्टर बनने का सपना देख रहे हैं। अब उनका यह सपना साकार होने वाला है।
इस भर्ती को मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल आयोजित करेगा। अभी अधिसूचना जारी कर दी गई है कुल 500 पदों पर सब इंस्पेक्टर और प्लाटून कमांडर की भर्ती की जाएगी। सब इंस्पेक्टर पद पर प्रमोशन अधिक है। इसलिए युवा इस नौकरी को प्राप्त करने के लिए दिन रात मेहनत करते हैं।
MP Police SI Bharti 2025 –
अधिसूचना जारी की तिथि 6 अक्टूबर को अधिसूचना जारी की गई है 27 अक्टूबर से आवेदन भरना प्रारंभ हो जाएंगे।
और आवेदन 15 नवंबर 2025 तक अंतिम तिथि तक भरे जाएंगे परीक्षा की तिथि अनुमानित है 9 जनवरी बताई जा रही है।
वेतनमान36,200 रुपए से लेकर1,14,800 रुपए रहने वाला है।(Pay Matrix Level 9)
MP SI Recruitment 2025 – शैक्षणिक योग्यता उम्मीदवार के पास किसी भी विषय में बैचलर डिग्री अर्थात ग्रेजुएशन होना अनिवार्य है। जो किसी मान्यता प्राप्त महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय से प्राप्त किया हो।
तकनीकी विषय जैसे रेडियो टेक्निकल SI के लिए संबद्ध डिग्री होना अनिवार्य है।
आयु सीमा (Age Limit)
आयु सीमा अधिकतम 33 वर्ष रखी गई है न्यूनतम 18 वर्ष । सामान्य वर्ग हेतु।
OBC / SC / ST / महिला को मध्य प्रदेश में आयु संबंधी छूट अधिनियम के अनुसार इन वर्गों के उम्मीदवारों को छूट दी जाएगी।
आयु सीमा की गणना 1 जनवरी 2025 के अनुसार की जाएगी।
MP Police SI चयन प्रक्रिया चयन प्रक्रिया 4 स्टेप में रहेगी
लिखित परीक्षा सबसे पहले आयोजित की जाएगी। लिखित परीक्षा में पास होने वाली उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा से गुजरना होगा।
तीसरी स्टेप में शारीरिक मापदंड परीक्षा आयोजित की जाएगी।
4 चौथे स्टेप में मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा।
उम्मीदवार को सभी स्टेप सफलतापूर्वक पास करने होंगे उसके बाद उन्हें मध्य प्रदेश पुलिस विभाग में नियुक्ति दी जाएगी जहां पर कठिन ट्रेनिंग से गुजरना होगा।
MP SI Application Fee 2025
SC/ST/महिला को 250 रुपए
सामान्य / OBC / EWS ₹500SC / पोर्टल फीस अलग से देनी होगी किसी भी कियोस्क संचालक के पास जाकर आप यह फॉर्म फिल कर सकते हैं।
ऑनलाइन आवेदन कैसे करें (How to Apply Online)
सर्वप्रथम आपको मध्य प्रदेश की एमपीईएसबी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना esb.mp.gov.in
MP Police SI Recruitment 2025 Apply Online लिंक आपको दिखाई देगा यहां पर क्लिक करना है। और आवेदन का प्रारूप खुलकर आपके सामने आएगा। इसके बाद आपको धीरे-धीरे सभी जानकारियां फुल करनी है। मांगी गई सभी जानकारियां भरना अनिवार्य होगा। कोई भी box छूटना नहीं चाहिए। अन्यथा आपका फॉर्म सबमिट नहीं होगा।
जिन लोगों के पहले से प्रोफाइल बने हुए हैं उनका नया प्रोफाइल बनाने की जरूरत नहीं है। जिनके पास प्रोफाइल नहीं है। वह अपना नया प्रोफाइल बनाएं। प्रोफाइल में मांगी गई जानकारी ध्यान पूर्वक भरें।
आवेदन फॉर्म भरें और दस्तावेज़ अपलोड करें।
आवेदन भरने के बाद, आप अपने पास एक प्रिंटआउट की कॉपी सुरक्षित रख लेवे।
MP Police SI Syllabus 2025 का पाठ्यक्रम काफी सरल है। और सामान्य भी इसलिए इस परीक्षा को पास करना सरल होता है। निम्नलिखित विषय इस परीक्षा में पूछे जाएंगे।
सामान्य अध्ययन,
गणित ,
तर्क शक्ति,
मानसिक योग्यता,
सामान्य ज्ञान एवं सामान्य विज्ञान
यह सभी विषय ऑब्जेक्टिव प्रश्न के अंतर्गत पूछे जाएंगे, परीक्षा 200 अंक की रहेगी।
इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों का फिजिकल टेस्ट लिया जाएगा। फिजिकल माप दंड पूरा करना अनिवार्य है।
ऊँचाई (पुरुष) 167.5 सेमी
छाती का माप 81-फुलाने पर 86 सेमी।
महिला उम्मीदवार के लिए 155 सेमी।
छाती माप लागू नहीं।
दौड़ परीक्षा पुरुष 800 मीटर
महिला के लिए दौड़परीक्षण – 400 मीटर रखी गई है।
MP Police SI Salary 2025
MP Police SI एवं Subedar को 36,200 रुपए से 1,14,800 रुपए साथ में आपको हाउस रेंट अलाउंस HRA ,वर्दी का भत्ता, महंगाई भत्ता आदि भी दिए जाएंगे।
Online Form स्टार्ट - 27 अक्टूबर 2025
Last Date to Apply - 10 नवंबर 2025
Form Correction - 15 नवंबर 2025
Exam Date - 9 जनवरी 2026
महत्वपूर्ण लिंक (Important Links)
esb.mp.gov.inअधिसूचना Apply Online (27 अक्टूबर से) यदि आपके पास योग्यता और तैयारी का जुनून है, तो यह भर्ती आपके करियर को नई दिशा दे सकती है।