MP Scooty Yojana
मध्य प्रदेश सरकार ने 2025 - 26 के लिए प्रदेश की जनता को समर्पित कई योजनाओं की घोषणा की है।
मध्य प्रदेश सरकार ने 2025 - 26 के लिए प्रदेश की जनता को समर्पित कई योजनाओं की घोषणा की है।
1.मुख्यमंत्री स्कूटी योजना, कक्षा 12वीं में स्कूल टॉप करने वाले छात्र-छात्राओं को मुक्त स्कूटी की घोषणा हाल ही में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने की है. इस योजना से लाभ यह मिलेगा की जो छात्र पढ़ाई लिखाई में प्रतिभाशाली हैं उनकी परिवहन की सुविधा को देखते हुए स्कूटी उपलब्ध कराई जाएगी।
2. औद्योगिक संवर्धन नीति 2025
ऐसी फैक्ट्रियां जो 250 लोगों से अधिक रोजगार देती हैं। ऐसी फैक्ट्री को प्रोत्साहित किया जाएगा। निवेश और रोजगार के लिए सरकार उनकी मदद करेगी।
3. मुख्यमंत्री डेयरी प्लस योजना,
खासकर किसानों के लिए मुख्यमंत्री डेरी प्लस योजना के तहत अधिक दूध देने वाली किस्म की भैंस खरीदने पर सरकार आधी कीमत उपलब्ध कराने की योजना है।
4.लाड़ली बहना योजना, मुख्यमंत्री मोहन यादव लाडली बहन योजना का विस्तार करने जा रहे हैं 1250 रुपए से बढ़कर 1500 रुपए करने की घोषणा अभी हाल ही में की है। महिलाओं के उत्थान के लिए इस योजना को अटल पेंशन योजना से जोड़ा जाएगा। इस योजना के तहत महिलाओं को आर्थिक मदद हर माह पहुंचाई जाती है
5.मध्य प्रदेश हाउसिंग स्कीम 2025 इस योजना के तहत 2 लाख मकान बनाए जाएंगे। प्रत्येक शहर में 50000 मकान बनाने का लक्ष्य है। जो गरीब और निम्न मध्यम वर्ग वाले परिवारों को दिए जाएंगे। इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक को मध्य प्रदेश का मूल निवासी होना आवश्यक है। और जिनके पास पक्के मकान नहीं है। इस योजना में महिलाओं, दिव्यांगों और वरिष्ठ नागरिकों को प्राथमिकता दी जाएगी। मकान का आवंटन लॉटरी के माध्यम से पारदर्शी प्रक्रिया के तहत किया जाएगा। यह योजना मध्य प्रदेश के महानगर जैसे जबलपुर,ग्वालियर,इंदौर,भोपाल में मकान बनाने का लक्ष्य है। मकान को किराए पर देना या कमर्शियल उपयोग करना नियम के उल्लंघन के तहत आएगा और ऐसा करने पर आवंटन रद्द कर दिया जाएगा।
6.मध्य प्रदेश हॉस्टल सुविधा योजना 2025, मध्य प्रदेश के ऐसे होनहार छात्र जो पढ़ाई में प्रतिभाशाली हैं और जो दिल्ली में रहकर अपनी आगे की उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं। उनके लिए हॉस्टल की सुविधा और आर्थिक सहायता मध्य प्रदेश सरकार उपलब्ध कराएगी इसके लिए छात्र को अनुसूचित जाति का होना आवश्यक है। हॉस्टल का किराया ₹1000 प्रतिमाह साथ ही छात्रवृत्ति ₹500 पप्रतिमाह, पानी बिजली का खर्चा 100 प्रति माह और एडमिशन लेने पर ₹2000 की सहायता की जाएगी। इस योजना का लाभ उठाने के लिए छात्र को मध्य प्रदेश का मूल निवासी होना आवश्यक है। और दिल्ली की किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज या विश्वविद्यालय में प्रवेश लेना आवश्यक है।
7.मुख्यमंत्री SC/ST पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना, अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति दी जाती है यह आर्थिक सहायता अब बढ़कर मिलेगी।
8.मध्य प्रदेश युवा स्वाभिमान योजना,
मध्य प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए रोजगार की ट्रेनिंग दी जाएगी इसके आवेदन ऑनलाइन पोर्टल से भरे जा रहे हैं।
9.मुख्यमंत्री सुपर 100 योजना, मध्य प्रदेश के मेधावी छात्र जो NEET,JEE,AIMS जैसे प्रतियोगी परीक्षाओं की मुक्त कोचिंग और हॉस्टल की सुविधा मध्यप्रदेश सरकार देगी।
10.मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना, राज्य के किसानों को सिंचाई सुविधा बेहतर करने के लिए मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना लाई गई है जिसमें किसानों को सिंचाई संसाधन के लिए वित्तीय सहायता दी जाएगी।

