रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया में ग्रेड बी अधिकारी भर्ती विज्ञापन जारी किया है। लगभग 120 पदों पर यह परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके लिए आवेदन ऑनलाइन भरने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आपको बता दें कि, देश का प्रतिष्ठित बैंक भारतीय रिजर्व बैंक नई दिल्ली में स्थित है। कुल 120 रिक्तियों की घोषणा की गई है, जो बैंकिंग क्षेत्र में कैरियर बनाना चाहते हैं। उनके लिए यह शानदार मौका है। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 10 सितंबर 2025 से 30 सितंबर 2025 तक चलेगी।
रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया में ग्रेड बी अधिकारी महत्वपूर्ण कार्यों में अपना योगदान देते हैं। यहां पर सिर्फ लेन देन नहीं होता। भारत की वित्तीय स्थिरता, आर्थिक विकास, पर ध्यान दिया जाता है और इनका आधार बनाकर फैसले लिए जाते हैं।
परीक्षा तीन चरण - सर्वप्रथम प्रीलिम्स होगी, प्रेलिम्स परीक्षा में पास उम्मीदवारों को मेंस परीक्षा में बैठने का अवसर दिया जाएगा। मेंस परीक्षा पास करने के बाद साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।
वैकेंसी की संख्या - कुल 120 पदों पर अधिसूचना जारी की गई है।
पात्रता मानदंड - आयु सीमा न्यूनतम 21 वर्ष तथा अधिकतम 30 वर्ष। आरक्षित वर्गों, एससी ,एसटी,ओबीसी, पीडब्ल्यूबीडी के लिए आयु में छूट का लाभ दिया जाएगा।
जैसे अनुसूचित जाति के लिए 5 वर्ष की छूट रहेगी। अनुसूचित जनजाति के लिए 5 वर्ष की छूट रहेगी। अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 3 वर्ष की छूट रहेगी।
पीडब्ल्यूबीडी के लिए 10 वर्ष तक।
शैक्षणिक योग्यता - स्नातक डिग्री कम से कम 60% अंक के साथ उत्तीर्ण की हो। वही आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए स्नातक डिग्री 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण की हो, तभी आवेदन डाल सकते हैं।
डीईपीआर कैडर के लिए उम्मीदवार के पास अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर डिग्री अर्थात MA in Economics में कम से कम 55% अंकों के साथ होनी चाहिए।
डीएसआईएम कैडर, सांख्यिकी,गणित,एमबीए में मास्टर्स डिग्री कम से कम 55% अंक के साथ होनी चाहिए।
चयन प्रक्रिया -
चयन प्रक्रिया के लिए तीन चरण रखे गए हैं। पहले चरण में प्रीलिम्स परीक्षा होगी, जिसमें ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न आएंगे जनरल अवेयरनेस, इंग्लिश लैंग्वेज, एप्टीट्यूड, क्वानटेटिव रीजनिंग, के प्रश्न अधिकतर रहेंगे छात्रों से उम्मीद की जाती है कि वह इन चैप्टर का विशेष अध्ययन करें। प्रथम प्रश्न पत्र में 200 अंक के प्रश्न पूछे जाएंगे, जिनकी हल करने की समय सीमा 120 मिनट रहेगी
फेज II मेन्स परीक्षा में अभ्यर्थी को ऑब्जेक्टिव प्रश्न के साथ-साथ डिस्क्रिप्टिव प्रश्नों के भी उत्तर देने अनिवार्य होंगे।
डिस्क्रिप्टिव में इकोनॉमिक्स, सोशल इकोनॉमिक्स, इंग्लिश राइटिंग,फाइनेंशियल मैनेजमेंट से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे जिनके उम्मीदवार को लिखित में उत्तर देना होगा। ।
इंटरव्यू 75 अंक का रहेगा -
जिसमें उम्मीदवार के व्यक्तित्व की परख की जाएगी, निर्णय लेने की क्षमता आदि पर प्रश्न किए जाएंगे।
आवेदन प्रक्रिया www.rbi.org.in पर जाएं। ऑपर्च्युनिटीज@आरबीआई सेक्शन में करंट वैकेंसीज पर क्लिक करें।
आवेदन शुल्क, जनरल, ओबीसी के लिए 850 रुपए + जीएसटी,
एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी के लिए 100 + जीएसटी। महिलाओं को शुल्क में छूट।
वेतनमान तथा लाभ -
मूल वेतन ₹55,200 प्रतिमाह होगा, जो 7वें वेतन आयोग के अनुसार, कुल वेतन 1,22,717 तक हो सकता है। महंगाई भत्ता (डीए), आवास भत्ता (एचआरए), चिकित्सा सुविधा, पेंशन, ग्रेच्युटी तथा विदेश यात्रा के अवसर अलग से रहेंगे।
महत्वपूर्ण तिथियां -
सूचना 10 सितंबर 2025
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ: 10 सितंबर 2025
अंतिम तिथि: 30 सितंबर 2025
तैयारी -
इकोनॉमिक्स से जुड़ी मैगजींस, किताब, न्यूज़पेपर, जरूर पढ़ें। करंट अफेयर्स, मैथमेटिक्स के लिए आरएस अग्रवाल का गणित जरूर लगाए। को
फॉर्म भरने में किसी प्रकार की परेशानी आने पर उम्मीदवार सहायता के लिए इस हेल्पलाइन नंबर और ईमेल आईडी का उपयोग कर अपनी समस्या का समाधान जरूर कर लें।
आवेदन और संपर्क के लिए
वेबसाइट - www.rbi.org.in
ईमेल – helpgrb@rbi.org.in
हेल्पलाइन – 022-22602200
RBI B-Grade Officer Recruitment 2025

