SSC GD Constable Recruitment 2025: Notification, Vacancy, Eligibility, Syllabus & Apply Online

SSC GD Constable 2025 Notification जल्द जारी होगा। जानें कुल पद, योग्यता, आयु सीमा, Exam Pattern, Syllabus, Salary और आवेदन प्रक्रिया। SSC GD Constable Apply Online लिंक यहाँ देखें। SSC GD Constable Notification 2025, SSC GD Constable Vacancy 2025, SSC GD Constable Eligibility 2025, SSC GD Constable Syllabus 2025 PDF,SSC GD Constable Preparation Tips

LATEST VACANCYMAIN

Hemant sagar

9/30/20251 min read

SSC GD Constable Recruitment 2025: Notification, Vacancy, Eligibility, Syllabus & Apply Online
SSC GD Constable Recruitment 2025: Notification, Vacancy, Eligibility, Syllabus & Apply Online

SSC GD Constable 2025 Overview

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा सीआईएफ CISF सीआरपीएफ CRPF आइटीबीपी ITBP, SSF असम राइफल्स जैसे सुरक्षा बलों के लिए जवानों की जरूरत पड़ती है तब समय-समय पर एसएससी जीडी कांस्टेबल के माध्यम से भर्ती की जाती है। अनुमान है जनरल ड्यूटी कांस्टेबल के लिए करीब 50 हजार पदों के आने की पूरी पूरी संभावना जताई जा रही है उम्मीदवारों से आशा की जाती है कि वह अपनी तैयारी जारी रखें।

Education Qualification

उम्मीदवार के पास शैक्षिक योग्यता के तौर पर दसवीं पास होना अनिवार्य है।

आयु सीमा किया अगर बात करें तो 18 वर्ष से कम और 23 वर्ष से अधिक आयु नहीं होना चाहिए।

भर्ती प्रक्रिया की पैटर्न पर अगर चर्चा की जाए तो आजकल सभी भारतीय ऑनलाइन एग्जाम पैटर्न पर आधारित है। इसलिए एसएससी में भी जीडी कांस्टेबल की भर्ती को ऑनलाइन मोड पर लाया है।

अभी हाल ही में भर्ती पदों की संख्या के बारे में सही-सही आंकड़े जारी नहीं किए गए, उम्मीद की जा रही है कि करीब 50000 पदों पर भर्ती की जाएगी।

Age Relaxation

आयु सीमा में छूट तो अन्य पिछड़ा वर्ग OBC, अनुसूचित जाति SC, अनुसूचित जनजाति ST को छूट दी जाएगी ।

आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए , अर्थात उसके पास भारतीय नागरिकता का होना अनिवार्य है। अन्य देश के नागरिक इस भर्ती में भाग नहीं ले सकते।

Selection Process

सिलेक्शन प्रोसेस कि अगर बात करें, तो सभी परीक्षाएं ऑनलाइन मोड में होगी अर्थात कंप्यूटर पर बैठकर आपके प्रश्न पत्र हल करना होगा।

प्रथम प्रश्न पत्र में पास होने के बाद आवेदकों का फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट लिया जाएगा अर्थात PET

के साथ Physical Standard Test (PST) भी लिया जाएगा। उसके बाद आवेदक का अभ्यर्थी का मेडिकल एग्जामिनेशन होगा।

इन चार स्टेप पूरा करने के बाद फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। अर्थात चारों परीक्षाओं में पास होने वाले उम्मीदवारों को नौकरी का अवसर दिया जाएगा।

Exam Prepration

क्या-क्या विषय पूछे जाएंगे और किस तरह तैयारी करें - कुल 80 प्रश्न पूछे जाएंगे जो 160 अंक के रहेंगे।

हिंदी और इंग्लिश के 20 प्रश्न पूछे जाएंगे जिनके लिए 40 अंक निर्धारित किए गए हैं।

एलिमेंट्री मैथमेटिक्स के 20 प्रश्न पूछे जाएंगे इसके लिए 40 अंक निर्धारित किए गए हैं।

जनरल नॉलेज और अवेयरनेस के 20 प्रश्न पूछे जाएंगे इसके लिए 40 अंक निर्धारित किए गए हैं।

जनरल इंटेलिजेंस और रिजनिंग के 20 प्रश्न पूछे जाएंगे इसके लिए 40 अंक निर्धारित किए गए ।

इन सभी प्रश्नों को हल करने के लिए समय सीमा 60 मिनट दी जाएगी।

और सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप के रहेंगे अर्थात चार उत्तर दिए जाएंगे, जिसमें से एक उत्तर चयन करना होगा और जो सही उत्तर होगा उसे पर कंप्यूटर माउस की सहायता से क्लिक करना होगा।

अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि, वे सोच समझकर प्रश्न का उत्तर दें। अन्यथा माइनस मार्किंग का प्रावधान रखा गया है जिसमें गलत उत्तर देने पर आपके अंक 0.25 अंक काट लिए जाएंगे।

समय-समय पर एसएससी जीडी कांस्टेबल का सिलेबस अपडेट होता रहता है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि, वह जनरल इंटेलिजेंस और रिजनिंग के अलावा भी नवीन विषयों पर भी अध्ययन करते रहें। जैसे अर्थमैटिक रीजनिंग, डायरेक्शन टेस्ट, पजल्स सीरीज, कोडिंग डिकोडिंग और analogies , जनरल नॉलेज और करंट अफेयर्स कवि प्रश्न पूछे जाएंगे अर्थात वर्तमान में जो घटनाक्रम घटित हो रहा है उसे पर उम्मीदवार नजर गड़ाए रखें।

जैसे भारतीय इतिहास, भूगोल, विज्ञान, पुरस्कार, खेल, संविधान और समसामयिक घटनाओं पर विशेष ध्यान दें।

Mathematics पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। क्योंकि यहां से परसेंटेज के प्रश्न पूछे जाएंगे,प्रॉफिट एंड लॉस के प्रश्न पूछे जाएंगे। अनुपात समानुपात के प्रश्न पूछे जाएंगे। टाइम और डिस्टेंस की प्रश्न पूछे जाएंगे। ज्यामिति से भी प्रश्न आ सकते हैं।

हिंदी और अंग्रेजी की अगर बात करें तो यहां से आपको व्याकरण से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे, व्याकरण में पर्यायवाची, मुहावरे, विलोम शब्द, शुद्ध - अशुद्ध शब्द, पैराग्राफ आदि से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे.

फिजिकल टेस्ट -

अब बात आती है आपका फिजिकल टेस्ट की फिजिकल टेस्ट स्टैंडर्ड रहेगा। जहां पुरुष की लंबाई 170 सेमी वही महिला की लंबाई 157 सेंटीमीटर होना अनिवार्य है ।

अन्यथा आप इस वैकेंसी के योग्य नहीं है।

पुरुष की छाती 80 सेंटीमीटर साथ में 5 सेंटीमीटर फुला कर होना चाहिए।

Physical Efficiency Test पुरुष को 5 किलोमीटर की दौड़ 24 मिनट में पूरी करनी होगी।

वहीं महिला के लिए 1.6 किलोमीटर की तोर 8.5 मिनट में पूरी करना होगी।

एसएससी जीडी कांस्टेबल की सैलरी 2025 में क्या रहने वाली है काफी शानदार सैलरी रहने वाली है ।

Pay Scale –

21,700 से 69,100 रुपए (Level 3)

साथ में आपको अन्य भत्ते भी दिए जाएंगे जैसे मेडिकल फैसेलिटीज, ट्रैवल एलाउंस, DA, HRA ।

आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन रखी गई है जो अभ्यर्थी एसएससी जीडी कांस्टेबल

SSC GD Constable 2025 आवेदन करने लिए आपको संबंधित वेबसाइट पर जाना होगा। यहां पर क्लिक करेंगे तो आपका आवेदन भरने के लिए प्रोफार्मा तैयार मिलेगा। यहां पर आपको संबंधित जानकारियां भरनी है। योग्यता आदि से संबंधित जानकारियां फ़िल करनी होगी। पर जाएँ।

Official website - ssc.nic.in

SSC GD Constable Recruitment 2025 Apply Online पर क्लिक करें।

Application Fee

अनुसूचित जातिSC/अनुसूचित जनजातिST/और महिलाWomen से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।

सामान्य वर्ग के लिए₹100 एप्लीकेशन फीस रखी गई है अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए ₹100 एप्लीकेशन फीस रखी गई है।

तैयारी कैसे करें। ऊपर पहले से ही आपको बताया गया है कि सिलेबस में क्या-क्या आने वाला है अर्थात सिलेबस को समझें समय प्रबंधन पर ध्यान दें और तैयारी में जुट जाएं। पिछले प्रश्न पत्रों को हल करें और तर्क शक्ति मैथमेटिक्स पर विशेष ध्यान दें।

करंट अफेयर्स पढ़ें, दैनिक समाचार पत्र, मासिक पत्र और पत्रिकाओं का अध्ययन समय-समय पर करते रहें।

फिजिकल फिटनेस- दौड़, पुश-अप्स, योग और डाइट का पालन का अभ्यास लगातार करते रहे। क्योंकि इसका अभ्यास दो-चार दिन से नहीं आता है। कम से कम 6 महीने आपको अभ्यास करना है। तब आपको सफलता हासिल होगी।

सामान्य वर्ग के लिए₹100 एप्लीकेशन फीस रखी गई है अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए ₹100 एप्लीकेशन फीस रखी गई है।

तैयारी कैसे करें। ऊपर पहले से ही आपको बताया गया है कि सिलेबस में क्या-क्या आने वाला है अर्थात सिलेबस को समझें समय प्रबंधन पर ध्यान दें और तैयारी में जुट जाएं। पिछले प्रश्न पत्रों को हल करें और तर्क शक्ति मैथमेटिक्स पर विशेष ध्यान दें।

करंट अफेयर्स पढ़ें, दैनिक समाचार पत्र, मासिक पत्र और पत्रिकाओं का अध्ययन समय-समय पर करते रहें।

फिजिकल फिटनेस- दौड़, पुश-अप्स, योग और डाइट का पालन का अभ्यास लगातार करते रहे। क्योंकि इसका अभ्यास दो-चार दिन से नहीं आता है। कम से कम 6 महीने आपको अभ्यास करना है। तब आपको सफलता हासिल होगी।

SSC GD Constable Recruitment 2025