Teacher Recruitment DSSSB Notification 2025
दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली की सरकारी विद्यालयों के लिए टीचर भर्ती 1180 पदों पर विज्ञापन जारी किया है
Hemant sagar
9/11/2025


पदों का विवरण एवं रिक्तियां -
पद का नाम, असिस्टेंट टीचर (नर्सरी)
अनुसूचित जाति के लिए 218पद, अनुसूचित जनजाति के लिए 109 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 327, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 145 पद, दिव्यांगजन के लिए 74 पद, सामान्य वर्ग के लिए 582 पद। रखे गए हैं।
वेतनमान एवं भत्ते, पे लेवल-7 (वेतन बैंड: 9,300 से 34,800, ग्रेड पे 4,200) के अनुसार, कुल मासिक वेतन लगभग 50,000 से 60,000 तक मिलेगा।
योग्यता -
सीनियर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेटकक्षा 12वीं 50% अंकों के साथ,आरक्षित वर्गों के लिए 45%
जूनियर बेसिक ट्रेनिंग (JBT) या डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (D.El.Ed.) या बैचलर ऑफ एलीमेंट्री एजुकेशन (B.El.Ed.) होना आवश्यक है,तभी आवेदक फार्म डाल सकेंगे।
परीक्षा -
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) पेपर-I या दिल्ली राज्य स्तर शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) पास होना अनिवार्य।
आयु सीमा (01 सितंबर, 2025 तक) -
न्यूनतम आयु 18 वर्ष
अधिकतम आयु 30 वर्ष
आरक्षण के अनुसार छूट SC/ST के लिए 05 वर्ष, OBC के लिए 03 वर्ष, PwD के लिए 10 वर्ष।
आवेदन कैसे करें-
उम्मीदवार ऑनलाइन पद्धति से अपने आवेदन कर सकेंगे किसी ऑनलाइन सर्विस सेंटर पर जाकर आवेदक अपना फॉर्म भर सकते हैं।
15 सितंबर, 2025 से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
आवेदन की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर, 2025 रखी गई है।
आवेदन शुल्क-
सामान्य/OBC/EWS 100/- रुपए,
महिलाएं/SC/ST/PwD/पूर्व सैनिक शुल्क मुक्त
dsssb.delhi.gov.in पर जाएं आवेदन भरें
Apply Online पर क्लिक करें।
पंजीकरण करें,नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर, जन्मतिथि आदि दर्ज करें। OTP सत्यापन के बाद लॉगिन आईडी/पासवर्ड प्राप्त होगा। लॉगिन करने के बाद विज्ञापन संख्या 03/2025 चुनें तथा फॉर्म भरें। आवश्यक डॉक्यूमेंट फोटो, शैक्षणिक प्रमाण-पत्र, CTET सर्टिफिकेट, जाति/आरक्षण प्रमाण-पत्र, प्रिंटआउट लें।
चयन प्रक्रिया-
लिखित परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट CBT पर होगी। कोई साक्षात्कार नहीं।
परीक्षा का पैटर्न-
कुल प्रश्न 200 ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न पूछे जाएंगे।
कुल अंक 200 प्रत्येक प्रश्न का एक नंबर का रहेगा।
अवधि 02 घंटे
नेगेटिव मार्किंग, माइनस मार्किंग रहेगी गलत उत्तर देने पर अंक काटे 0.25 जाएंगे।
विषय-वार वितरण, पूछे जाने वाले सिलेबस का विवरण इस प्रकार है शिक्षा शास्त्र, बाल विकास, पर्यावरण अध्ययन,गणित,सामान्य शिक्षक संबंधी मुद्दे, अंग्रेजी भाषा और समझ हिंदी भाषा और समझ संख्यात्मक योग्यता, अंक गणित, रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस, सामान्य बुद्धिमत्ता से प्रश्न पूछे जाएंगे। अर्थात सिलेबस बहुत ही सामान्य और सरल रखा गया है। उम्मीदवार आसानी से इसकी तैयारी कर सकते हैं। उम्मीदवार से आशा की जाती है कि, किसी प्रकार की आवेदन करने में तैयारी करने में देर ना करें। यह नौकरी आपके जीवन में खुशहाली ला सकती है।
परीक्षा तिथि, अभी घोषित नहीं की गई है। बहुत जल्द इसकी घोषणा कर दी जाएगी उम्मीदवार के पास समय बहुत कम है इसीलिए तैयारी जारी रखें।
मेरिट सूची, लिखित परीक्षा के अंकों के आधार पर। न्यूनतम अर्हता अंक लाने होंगे तभी मेरिट सूची में नाम आएगा। सामान्य वर्ग को 40% अंक लाना अनिवार्य हुआ अन्य पिछड़ा वर्ग को 35% अंक लाना अनिवार्य होगा अनुसूचित जाति जनजाति शारीरिक रूप से दिव्यांग को 30% अंक लाना होगा.
मेरिट में स्थान प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को दस्तावेज वेरिफिकेशन के लिए अपने असली डॉक्यूमेंट समय पर लाने होंगे. समय ब तारीख बोर्ड द्वारा घोषित की जाएगीअभ्यर्थियों के लिए।
महत्वपूर्ण निर्देश-
केवल भारतीय नागरिक आवेदन कर सकते हैं।
आरक्षण लाभ के लिए वैध प्रमाण-पत्र (जारी की तिथि से एक वर्ष के अंदर) अनिवार्य।
परीक्षा केंद्र दिल्ली/एनसीआर में होंगे।
बोर्ड को आवेदन रद्द करने, परीक्षा स्थगित करने या रिक्तियां बढ़ाने, घटाने का पूर्ण अधिकार सुरक्षित है।
किसी भी प्रकार की सिफारिश या दबाव स्वीकार्य नहीं।
अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट देखें या हेल्पलाइन नंबर 011-22370613 पर संपर्क करें।
नोट- आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अवलोकन करें वेबसाइट के नियम को ही अंतिम नियम माने।
यहां पर दी गई जानकारी अल्प जानकारी है।
Delhi Subordinate Services Selection Board Releases Teacher Recruitment Notification
दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली की सरकारी विद्यालयों के लिए टीचर भर्ती 1180 पदों पर विज्ञापन जारी किया है जिसे आप आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं।
असिस्टेंट टीचर (नर्सरी) पदों के लिए संयुक्त भर्ती परीक्षा, 2025 आयोजित की जाएगी।
जो युवा टीचर बनने के सपने देख रहे हैं अब उनका सपना साकार होने जा रहा है। दिल्ली सरकार ने असिस्टेंट टीचर के पदों पर विज्ञापन जारी किया है यह भर्ती परीक्षा, शिक्षा विभाग, नगर निगम, न्यू दिल्ली नगर परिषद में रिक्त पदों को भरने के लिए की जा रही है।
Updates
सरकारी नौकरी एवं योजनायें
CONTACT
Jobs
info@bharatyojna.com
© 2025. All rights reserved.