Uttar Pradesh Sub inspector vacancy 2025
उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड ने सब इस्पेक्टर और प्लाटून कमांडर के पदों पर भर्ती विज्ञापन जारी किया है।
UP Sub Inspector Vacancy 2025
उत्तर प्रदेश सरकार ने निकाली सब इस्पेक्टर की भर्ती 4543 पदों पर होगी। उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड ने सब इस्पेक्टर और प्लाटून कमांडर के पदों पर भर्ती विज्ञापन जारी किया है। कुल 4543 पदों पर सब इस्पेक्टर और प्लाटून कमांडर के पद महिला और पुरुषों से भरे जाएंगे।
कब से भरे जाएंगे फॉर्म ?
आपको बता दें कि 12 अगस्त 2025 से फार्म भरने की लिंक ओपन कर दी गई है यह फार्म 11 सितंबर 2025 तक भरे जाएंगे.
कितनी उम्र के युवा भर सकेंगे फॉर्म ?
आयु की बात करें तो 21 से 28 वर्ष की उम्र तक के नौजवान इसको भरने के लिए पात्र हैं।
अनुसूचित जाति एवं जनजाति के युवाओं को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दिया जाने वाला एज् रिलेक्सेशन दिया जाएगा।
उन्हें सक्षम अधिकारी की ओर से जारी जाति प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा।
जानिए शैक्षणिक योग्यता क्या रहेगी।
शैक्षणिक योग्यता की बात करें, तो बैचलर डिग्री धारी युवा इस फॉर्म को भर सकते हैं कंप्यूटर में O लेवल कंप्यूटर डिप्लोमा होना चाहिए
सब इस्पेक्टर सिविल पुलिस के लिए 4242 पद निर्धारित किए हैं
सब सेक्टर सिविल पुलिस फीमेल के लिए 106 पर !
प्लाटून कमांडर के लिए 135 पर !
प्लाटून कमांडर स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स के लिए 60 पद !
फिजिकल स्टैंडर्ड क्या होना चाहिए।
पुरुष के लिए:
UR,OBC,SC, 168 cm. chest 79 से 84
ST उम्मीदवारों के लिए 160 cm chest 77 से 82 होना चाहिए, अन्यथा एग्जाम में बैठने के लिए पात्र नहीं होंगे।
महिलाओं के लिए:
UR, OBC, SC 152cm बजन 40 kg
ST महिला के लिए। 147cm बजन 40 kg
उत्तर प्रदेश पुलिस फिजिकल क्षमता टेस्ट मैं आपको
पुरुष के लिए 4.8 KM की रेस 28 मिनट में पूरी करनी होगी ।
वही हम बात करें महिला के लिए 2.4 किलोमीटर की रेस 16 मिनट में पूरी करनी होगी।
क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे फॉर्म भरने में
एक पासपोर्ट साइज का कलर फोटो, जिसका बैकग्राउंड व्हाइट होना चाहिए।
क्लियर सिग्नेचर व्हाइट पेपर पर, ब्लैक या ब्लू पेन से किया होने चाहिए
जानिए एजुकेशनल सर्टिफिकेट में क्या-क्या जरूरत पड़ेगी
कक्षा दसवीं व,कक्षा बारहवीं, ग्रेजुएशन पास आवेदक फार्म डाल सकेंगे।
कास्ट सर्टिफिकेट की बात करें तो रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट को जाति प्रमाण पत्र सक्षम अधिकारी का बनवा कर रखना होगा।
आईडी प्रूफ के लिए आधार कार्ड, वोटर कार्ड और कोई भी गवर्नमेंट द्वारा दी गई आईडी साथ रखनी होगी।
सिलेक्शन मोड क्या रहेगा ?
चयन प्रक्रिया की बात करें तो रिटन टेस्ट होगा, फिजिकल क्षमता टेस्ट होगा, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट होगा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होंगे और अंत में मेडिकल टेस्ट होगा।